Admission Open –2020
माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय के सत्र 2020 का Admission प्रारम्भ हैं ।….....
13 August, 2020डाँ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से सम्बद्ध
स्नातक कला संकाय , स्नातक विज्ञान संकाय , परास्नातक कला संकाय ,
एम॰ एस॰ सी॰, I.T.I , एम.ए.
हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक अनुभवी हैं । एक अच्छा शिक्षक ही अच्छे समाज का निर्माण करता है ।
हमारे विद्यालय में सभी छात्रो के लिए विद्यालय –वाहन की सुविधा उपलब्ध है ।
आदरणीय माता जी की प्रेरणा से-
पूजनीय माता श्री की सोच कि ग्रामीणांचल की शिक्षा व्यवस्था को ऐसा निखारा जाय, जिससे जो नये पुष्प पुष्पित हो, उनकी सुगन्ध अक्षुण्ण और प्रेरणादायी बनी रहे । माता जी की सोच को आत्मसात करते हुए उनके सपनो को साकार करने के लिए विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है।
– स्वर्गीय श्रीमती फूलपत्ती जायसवाल,पुण्य तिथि 30.03.2017
माँ फूलपत्ती देवी पी.जी. कालेज जनपद मुख्यालय से पूरब दिशा में लगभग 35 किमी. दूर रामगढ़ मार्ग से लगभग 200 मीटर दक्षिण रैदा मार्ग पर आदि गंगा तमसा और मंजूषा के मध्य भीखपुर में स्थित है ।
महाविद्यालय का नाम प्रबन्धक जी की पूजनीया माता फूलपत्ती देवी जी के नाम पर रखा गया है महाविद्यालय का शुभारम्भ कला संकाय द्वारा सत्र 2008 में हुआ । आज महाविद्यालय विज्ञान संकाय, परास्नातक कला संकाय (हिन्दी, गृहविज्ञान), बी.एड., बी.टी.सी. (डी.एल.एड.) आदि पाठ्यक्रम संचालित है।
महाविद्यालय का अपना भव्य भवन एवं विशाल प्राङगण है, जो सुरम्य एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में स्थित है महाविद्यालय विशाल अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, वाचनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित एवं आवागमन की सुविधाओं से परिपूर्ण है।
रुप से महिलाओं के शिक्षा सुधार के लिए माँ फूलपत्ती देवी ने अग्रणी आज महिलाओं को शिक्षित बनाकर इस सौभाग्य को प्राप्त कर बड़े ही हर्ष की अनुभूति होती है। इस ग्रामीण इलाकें की पगडंडियों पर भय पूर्ण वातावरण में जहाँ हर समय बच्चियों को अकेले दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी आज अपने ग्रामीणांचल की बहनों एवं बेटियों के लिए अथक प्रयास से इस विद्यालय ने क्षेत्र के बहनों को दूर न जाकर अपने घर के निकट ही शिक्षा प्राप्त करने का एक सराहनीय प्रयास किया है।
प्रबन्धक की कलम से,
23 सितम्बर सन् 2008 की वह शुभ तिथि जब माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय, भीखपुर, अम्बेडकर नगर नामक ज्ञान शिशु का जन्म हुआ । माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय अपने आदर्श एवं नैतिक मूल्यों की रक्षा एवं प्रसार के लिए कृत संकल्प है। महाविद्यालय अपने वाक्य “नास्तिज्ञानात्परम् सुखम्” अर्थात् ज्ञान से परे सुख नहीं है के प्रति पालन हेतु वचन बद्धता, समरसता एवं एकरुपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा है, हमारा सतत् एवं भागीरथ प्रयास है कि हम आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचा सकें, एवं संस्कारयुक्त व्यक्तित्व बना सकें ।
जिससे राष्ट्र् की उत्तरोत्तर प्रगति में आप एक महत्वपूर्ण प्रकाश स्तम्भ बनकर अन्य लोगों का भी मार्ग प्रशस्त कर सकें । आपका मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी गुरुतर, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी ऊँचा होना चाहिए । जिससे कोई भी शक्ति आपकी प्रगति को अवरुद्ध न कर सके । मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।
राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल
डॉ॰ राजेश कुमार यादव [ संस्कृत ]
श्रीमति अमिता मिश्रा [ गृह विज्ञान]
श्री संतोष कुमार गौड़ [ बी॰ एड॰]
डॉ॰ दिनेश कुमार यादव [ समाजशास्त्र]
माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय के सत्र 2020 का Admission प्रारम्भ हैं ।….....
13 August, 2020माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय के सत्र 2020 का Admission प्रारम्भ हैं ।.....
15 July, 2020माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय के अगले सत्र का Admission ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं ।...
24 April, 2018Themes by themesfreedownloader.com