महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया

महाविद्यालय में प्रवेश संलग्नकः

आवेदन फार्म के साथ निम्नलिखित प्रपत्रों की स्वहस्ताक्षरित फोटोकापी (3 सेट) अवश्य संलग्न करें ।
1) हाईस्कूल की अंकतालिका
2) हाईस्कूल प्रमाण-पत्र
3) इण्टरमीडिएट की अंक तालिका
4) इण्टरमीडिएट प्रमाण-पत्र
5) चरित्र प्रमाण-पत्र
6) स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
7) आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र
8) स्नातक की अंक तालिका (B.Ed. में प्रवेश लेने हेतु)

विशेष :

नियमों में आवश्यक परिवर्तन किये जा सकते है तथा उन्हे निरस्त भी किया जा सकता है अथवा डाँ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद/ उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नियमों को संशोधित किया जा सकता है।

ध्रूमपान एवं रैगिंग प्रतिबंध

महाविद्यालय प्रांगण में ध्रूमपान आदि का प्रयोग करना, किसी बाहरी व्यक्ति एवं मित्र को महाविद्यालय में आमंत्रित करना, अध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रति अविनय या किसी बात को मनवाने के उद्देश्य से सहयोगियों को प्रशासन के विरुद्ध भड़काना, प्रदर्शन व आन्दोलन करना, किसी छात्र/छात्रा के रैगिंग करना पूर्णतया प्रतिबंधित है। रैगिंग करते पाये जाने पर सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी । इसमें भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को दिये गये उपर्युक्त दण्ड के अतिरिक्त इस तथ्य का उल्लेख स्कालर रिकार्ड एवं उनके दिये जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र एवं स्थानान्तरण प्रमाण पत्र में भी किया जायेगा । 

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रोढ़ शिक्षा कार्यक्रम (National Service Scheme and Adult Education Programme)

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रमों का संचालन विश्वविद्यालय/महाविद्यालय नियमों के अन्तर्गत योग्य कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी ।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण(Computer Training)

कम्प्यूटर की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में कम्प्यूटर प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की गयी है। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अन्य संस्थानों की तुलना में रियासती दरों पर कम्प्यूटर शिक्षण की अत्याधुनिक व्यवस्था करायी गयी है। यहां पर पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कम्प्यूटर सेंटर में सम्पर्क कर सकते हैं।

आवश्यक दिशा निर्देश एवं नियम

1.   महाविद्यालय में सभी छात्र/छात्राओं को परिचय पत्र सहित निर्धारित गणवेश (यूनीफार्म) में ही आना होगा ।
2.  महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है। आरोपित पाये जाने पर मोबाइल जब्त कर लिया जायेगा एवं प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा ।
3.  अभिभावकों से अपेक्षा है कि छात्र/छात्रा को आत्म निर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए प्रोत्साहित करे जिससे वे अपना शैक्षिक कार्य स्वयं सम्पादित कर सकें ।
4.  प्रवेश, साक्षात्कार परीक्षा आवेदन पुस्तक निर्गमन शुल्क एवं टी.सी. आदि निर्गत करने हेतु छात्र/छात्रा की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।
5.  कक्षाओं में 80% उपस्थित अनिवार्य है। उपस्थिति कम होने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा ।
6.  व्याख्यान कक्ष के सामने खड़ा होना, शिक्षण कक्षो में बात करना, मेज या टीचर की कुर्सी पर बैठना, महाविद्यालय के परिसर में घूमना अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है ऐसा होने पर उसके साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
7.  खाली समय में कामन रुम में बैठकर अपना कार्य सम्पादित करें । सीढ़ियों , रेलिंग, बरामदे की दीवार, छत की दीवार, बरामदे की फर्श, कक्षो के सामने अथवा साईकिल स्टैण्ड पर बैठना सख्त मना है।
8.  अध्ययन कक्ष में पिछले दरवाजे से प्रवेश करे और वक्ता के कक्ष से बाहर निकल जाने पर ही अगले द्वार से छात्र एवं पिछले द्वार  से छात्राएं पंक्तिबद्ध होकर निकले ।
9.  बिना अनुमति के प्राचार्य व अधिकारियों से सम्पर्क न करे तथा उन्हे राह चलते रोककर या संबोधित करके बाते कदापि न करें ।
10.  परिसर को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखना हम सब का पुनीत कर्त्तव्य है, अस्तु गन्दगी न फैलाये । यहाँ के पेड़ पौधों और फूल पत्तियों से प्यार करे, इन्हें नुकसान न पहुँचाये अन्यथा 100/- रुपये अर्थदण्ड कार्यालय में जमा करना होगा ।
11.  समय-समय पर प्राचार्य व शासक मण्डल द्वारा महाविद्यालय तथा छात्र/छात्राओं के हित में नियम-निर्देश जारी किये जाते है इनका अवलोकन कर सम्मान करें ।

Themes by themesfreedownloader.com

couponslay.com